अमेठी के गौरीगंज में आज सपा और भाजपा के नेताओं में जमकर मारपीट हुई है। गौरीगंज कोतवाली के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज नगर पालिका से अध्यक्ष पद की बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट दिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच ये झगड़ा हुआ है। कोतवाली में मारपीट के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने क दोनों पक्षों को अलग किया और घरों को भेजा।
सत्ता पक्ष हो या विपक्ष एक विधायक जनप्रतिनिधि सम्माननीय माननीय होता है
योगीराज में थाने तहसील समेत सभी सरकारी कार्यालय भाजपाई गुंडई दलाली के अड्डे बन गए हैं यदि विपक्षी दल का कोई विधायक जनसमस्या को लेकर अधिकारियों से मिलना या बात करना चाहता है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती
1/2 pic.twitter.com/RRrKTNzdWo— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) May 10, 2023
गौरीगंज से सपा विधायक निकाय चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली के सामने धरना दे रहे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर पहुंच गए। किसी बात पर शुरू हुई बस मारपीट में बदल गई। इसके बाद सपा विधायक ने कोतवाली के भीतर ही जाकर भाजपा प्रत्याशी के पति को पीट दिया। दोनो पक्ष एक-दूसरे पर पहले मारपीट शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं। विधायक के भतीजे ने भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर सपा ने लिखा है कि उनके विधायक जनहित का मुद्दा उठा रहे थे। इस पर भाजपा नेताओं ने उनके साथ मारपीट की है।