सपा के कद्दावर नेता वीरेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल, CM योगी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का सीट बदलने का दौर भी जारी है. इस बीच एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है. शनिवार को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय से मुलाकात करने के बाद पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान वीरेंद्र सिंह बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजद रहे.

बता दें, वीरेंद्र सिंह को सपा का मजबूत स्तम्भकार माना जाता है. वह पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. वहीं सपा से ब्लॉक प्रमुख कांदला और शामली से जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है.

इस दौरान सीएम योगी ने वीरेंद्र सिंह का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र गुर्जर समाज में बड़ा नाम है. बीजेपी कभी कमजोर नहीं हुई है. हमने 2014 में 73 सीट जीती थीं, 2017 में विधानसभा में 325 सीटें जीती थीं. बीजेपी सुशासन और पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है.

Previous articleक्या शादी के चार महीने के बाद ही अलग होने वाले हैं प्रियंका-निक, रोज होते हैं झगड़े?
Next articleट्रंप से मुुलाकात कर बोले पिचाई, गूगल चीन नही बल्कि अमेरिकी सेना को समर्पित