उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार रात को पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने लापरवाही के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई ने हरदोई पुलिस महकमे में हड़कंप मचाया है। एसपी ने रात के समय किए गए निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही को पकड़ा और बिना किसी देरी के सस्पेंड कर दिया। इनमें शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल और सिपाही, साथ ही पुलिस लाइन में तैनात तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान हुई लापरवाही का पर्दाफाश
एसपी नीरज जादौन देर रात पिहानी का निरीक्षण करने के बाद शाहाबाद कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब वह कोतवाली पहुंचे, तो गेट पर तैनात संतरी सिपाही गोविंद प्रजापति ड्यूटी पर नहीं थे। वह कुछ लोगों से बातचीत में व्यस्त थे और संतरी ड्यूटी पर न होने के कारण उन्हें कार्यालय में घुसने का मौका मिल गया। इसी दौरान एसपी ने और भी गंभीर लापरवाहियां देखीं।
उन्होंने बताया कि कोतवाली के अंदर हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को वायरलेस सेट पर मौजूद रहना चाहिए था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी किसी होमगार्ड के जवान को सौंपकर गायब थे। एसपी ने मौके पर ही हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार और सिपाही गोविंद प्रजापति को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही कोतवाल निर्भय कुमार सिंह की भी लापरवाही सामने आई, जिसके चलते उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि अच्छे काम करने वालों की सराहना की जाएगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जिम्मेदारी जनता के प्रति है और हमारी छोटी सी चूक भी सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है। एसपी ने बताया कि उनकी यह अचानक निरीक्षण की योजना रूटीन का हिस्सा है और इस तरह के निरीक्षण पुलिस विभाग में नियमित रूप से किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बाकी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गलतियों से बचें। एसपी की सख्ती ने साबित कर दिया कि हरदोई पुलिस में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
एसपी ने कहा कि, “हम शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है, और कोई भी लापरवाही सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है।” इसी कारण, रात के समय निरीक्षण के दौरान जिन पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। एसपी का यह कदम पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि वे अपनी जिम्मेदारी में कोई ढिलाई न बरतें।