आजम खान के बचाव में सामने आए मुलायम, बोले- चंदा मांगकर उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किया प्रेस कान्फ्रेंस
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किया प्रेस कान्फ्रेंस

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी के नेता आजम खान के बचाव में आज प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं। मुलायम ने मंगलवार को कहा कि आजम पर गलत तरीके से केस दर्ज किए जा रहे हैं। उनके ऊपर बेबुनियाद जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए हैं। आजम ने गरीबों की लड़ाई लड़ी। चंदे के पैसे से जौहर यूनिवर्सिटी बनाई, जिसमें देश-विदेश के छात्र पढ़ते हैं। हम इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएंगे।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम के बारे में लगभग सभी जानते हैं। वो एक गरीब परिवार से आए हैं, किसी से पैसा नहीं लिया। कोई गलत काम नहीं किया। सब पत्रकार मित्र आजम के बारे में सारा सच जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भी कुछ नेता कह रहे हैं कि यह सही नहीं हो रहा है और इससे हमारी पार्टी को नुकसान होगा।

लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे, लेकिन अभी ऐसा कह नहीं सकते हैं कि पीएम से मिलेंगे या नहीं। आजम के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। इसके खिलाफ खड़े होने की जरूरत है।

Previous articleछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleसीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को जेल भेजने कि की अपील, 5 तक टला मामला