उत्तर प्रदेश । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उनके अलग हुए चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के साथ गठबंधन करेगी।
सपा प्रमुख ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी छोटी पार्टियों के साथ भी गठबंधन करेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने चाचा को सम्मान देंगे, अखिलेश यादव ने कहा कि शिवपाल यादव को गठबंधन में पूरा सम्मान दिया जायेगा।
अखिलेश यादव के इस बयान से उनके और उनके चाचा के बीच 5 वर्ष से चल रहा कलह समाप्त होने की उम्मीद है।
शिवपाल यादव जहां निरन्तर समाजवादी पार्टी से गठबंधन के संकेत देते हुए दिख रहे थे, वहीं अखिलेश यादव इस मुद्दे पर अभी तक चुप्पी साधे हुए थे।
प्रारम्भ में उन्होंने शिवपाल के लिए केवल एक विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर की पेशकश किये थे ।
मंगलवार को शिवपाल यादव ने कहा कि अगर उनके समर्थकों को उचित सम्मान दिया गया तो वह अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने पर भी विचार करेंगे।
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि ईंधन और सभी जरुरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने किसानों, महिलाओं, छात्रों, युवाओं और मध्यम वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के लिए समस्याएं उत्पन्न की हैं।
उन्होंने कहा, किसानों को खाद तक भी नहीं मिल पा रही है और सरकार को इस संकट की कोई चिंता तक भी नहीं है।