प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है। वहीं विपक्ष दल इसका विरोध करते हुए राष्ट्रपति से करवाने की मांग कर रहे है। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, बीजेपी इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा। इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल ने बनाया है। इससे पहले भी अलग अलग अवसरों पर देश मे 5 बार 75 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो चुके है।
75 रुपये के सिक्के की खासियत
नए संसद भवन के उद्घाटन के खास मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। आइए जानते है इसकी खासियतें।
– 75 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है।
– इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा 5-5 प्रतिशत निकल और जस्ते का मिश्रण है।
– इस 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा।
– इसके दाएं और बाएं हिंदी व अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।
– सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र अंकित है।
– इसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा।
– संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।