प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति रिवाज से पती पत्नी बन गए. वह आज हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेंगे. प्रियंका-निक की शादी कराने वाले पंडित वेरी स्पेशल है. जिन्हें
बेगलुरु से जोधपुर बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले सामने आया प्रियंका और निक का रोमांटिक वीडियो
भारतीय परंपरा के अनुसार आज शुभ मुहूर्त में प्रियंका-निक शादी करेंगे. भारतीय परंपरा से होने जा रही शादी की रस्में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ही होगी. शादी आज शाम वैदिक मंत्रों उच्चार के बीच शुरु होगी जो देर रात संपन्न हो जाएगी.
जाने ये हैं पंडित
खबरों के मुताबिक, बेंगलुरु के पंडित चंद्रशेखर शर्मा प्रियंका की शादी विधि-विधान से कराएंगे. पंडित चंद्रशेखर शर्मा राजस्थान के पाली जिले के राणावास के रहने वाले हैं. पंडित चंद्रशेखर शर्मा 5 लोगों की टीम के साथ इस समय उम्मेद भवन पैलेस में मौजूद है जो पूरी शादी का काम-काज देख रही है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका और निक की शादी में होंगे सिर्फ 80 मेहमान, निभानी होंगी ये शर्तें
ये वही पंडित हैं जिन्हें उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी कराने का जिम्मा सौंपा गया है. आज होने जा रही प्रियंका की शादी में बॉलीवुड से कई सेलिब्रेटीज के पहुंचने की भी उम्मीद है.