Saturday, November 23, 2024

त्यौहारों पर रेलवे की विशेष योजना,पैसे ज्यादा देकर पाएं कंन्फर्म टिकट

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नया नियम निकाला है, आप जादा पैसे देकर अपनी टिकट कनफर्म करा सकते हैं। रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत तो दी है, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। आपको बतादें कि रेलवे ने कुछ ट्रेनो में डायनामिक फेयर लागू किया है। डायनामिक फेयर का मतलब यह है कि ट्रेन मे जितनी कम सीटे बचेंगी उतना जादा किराया बढ़ेगा। रेलवे ने इन ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें सुविधा स्पेशल चलाई है। गाजियाबाद और नोएडा के लोग इन ट्रेनों में गाजियाबाद और दिल्ली से सफर कर सकेंगे।

दरसल, रेलवे ने अभी कुछ दिन पहले ही फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें से कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। दीपावली के आसपास ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसका फायदा यूपी और बिहार में सफर करने वाले यात्री जादा उठा सकेंगे। रेलवे ने दिल्ली, आनंद विहार से अधिकांश ट्रेनें इलाहाबाद, बिहार और वाराणसी की ओर चलाई हैं। रेलवे ने 34 ट्रेनों की घोषणा की थी, इनमें से 12 ट्रेन सुविधा स्पेशल हैं। यानी इनमें डायनामिक फेयर लागू रहेगा। घोषणा होते ही इन ट्रेनों में बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो गई थी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, शुरूआती दौर में इन सुविधा स्पेशल ट्रेनों में सीटें सस्ती रहती हैं, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेनें कम होने लगती हैं वैसे ही इनके किराए में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है। अंतिम समय में कंफर्म सीटें पाने वाले यात्रियों को तीन गुना से पांच गुना तक किराया भी चुकाना पड़ रहा है। सुविधा स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को त्योहारों पर बंपर कमाई होगी।

इन रूटों पर चलेंगी सुविधा स्पेशल, ट्रेन का रूट संचालन की तारीख

  • नई दिल्ली- पटना जंक्शन 25, 28 व 31 अक्तूबर
  • पटना-नई दिल्ली जंक्शन 26, 29 अक्तूबर व एक नवंबर
  • आनंद विहार-जोगबनी 23 व 27 अक्तूबर
  • जोगबनी-आनंद विहार 25 व 29 अक्तूबर
  • दिल्ली-मुजफ्फरपुर 29 अक्तूबर
  • मुजफ्फरपुर-दिल्ली 30 अक्तूबर
  • दिल्ली-दरभंगा 7 अक्तूबर से 4 नवंबर के बीच
  • दरभंगा-दिल्ली 8 अक्तूबर से 5 नवंबर बीच
  • नई दिल्ली-दरभंगा 22, 26 व 30 अक्तूबर
  • दरभंगा-नई दिल्ली 23, 27 व 31 अक्तूबर
  • इलाहाबाद-आनंद विहार 28 व 30 अक्तूबर
  • आनंद विहार-इलाहाबाद 29 व 31 अक्तूबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles