धोनी के सपोर्ट में उतरे भज्जी, कहा- T20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए मौका

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे या नहीं, इस पर तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। इसी बीच भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी का समर्थन किया है। इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि अगर उपलब्ध रहते हैं तो उन्हें टी-20 विश्व कप में जगह मिलनी चाहिए। भज्जी ने ये भी कहा कि इतने बड़े प्लेयर को आप आईपीएल की फॉर्म के तर्ज पर नहीं परख सकते हैं।

हरभजन ने कहा कि धोनी को आप कैसे परख सकते हैं? आप उनकी आईपीएल फॉर्म देखोगे या उन्हें सम्मान दोगे या इस बात को ध्यान में रखोगे कि वह भारत के महानतम खिलाड़ियों और कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। धोनी के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, उन्हें जरूर ही टी-20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहिए।

‘हार्दिक पांड्या को मिले टी-20 वर्ल्ड कप में मौका’

इसके अलावा भज्जी ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाने की भी वकालत की है। चोट के कारण बाहर चल रहे इस खिलाड़ी के बारे में भज्जी ने कहा कि हार्दिक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles