हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वजह से टीम इंडिया में एक स्थान के लिए वर्तमान खिलाड़ियों के बीच बड़ा कंप्टीशन हो गया है. हालांकि, वो अपनी संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव हैं. 28 साल के राणा आगामी रणजी संस्करण के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हैं.
एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार के मुताबिक, भारतीय टीम में वापसी पर नीतीश राणा ने कहा, “इंडियन टीम में जाने का मार्ग कठिन है. IPL की वजह से टैलेंट निकलकर सामने आ रहा हैं. मैं एक कंप्टेटिव व्यक्ति हूं और चुनौतियों को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं. मैं हर दिन कुछ नया सीखता हूं और एक खिलाड़ी के रूप में उन सीखी हुई चीजों को अपने जीवन में लागू करने की कोशिश करता हूं.”
खिलाड़ी ने कहा कि वो टीम की आवश्कता के मुताबिक से किसी भी डाउन पर बैटिंग करने के लिए रेडी रहते हैं, उन्होंने कहा, “मैं मिडिल आर्डर में खेलने में बहुत कम्फोटेबल हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे अच्छी जगह है, ये कहते हुए कि ये एक टीम गेम है, और मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट की मांग के अनुसार किसी भी सिचुएशन में बैटिंग कर सकता हूं.”