वृहस्पतिवार यानी बीते शाम भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पहले एकदिवसीय मुकाबले में 10 विकेट से मातदेकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए इंडिया के सामने जीत के लिए मात्र 190 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य को शिखर धवन और शुभमन गिल की जबरजस्त जोड़ी ने बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया।
शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्का लगा कर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों के सहयोग से 81 रन बनाए। धवन ने इस इनिंग के बलबूते विराट कोहली के बड़े कीर्तिमान को धवस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि, 2019 विश्व कप के बाद शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंडियन प्लेयर बन गए हैं। धवन ने इस दौरान 52.09 की बेहतरीन औसत से 1094 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के बैट से विश्व कप 2019 के बाद 44.08 की रनरेट से 1058 रन निकले हैं। इस लिस्ट में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा बेहद दूर हैं। 2019 विश्व कप में 5 सेंचुरी लगाने वाले रोहित ने इस टूर्नामेंट के बाद 718 रन ही बना पाए हैं।