सपा की राजभर और चाचा शिवपाल को दो टूक ,जहां अधिक सम्मान मिले वहां जाइए

UP News:  ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के  नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) से हाथ छुड़ा लिया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें दूसरी जगह अधिक  सम्मान मिलेगा तो वे वहां जाने के लिए आजाद हैं.
एसपी ने पत्र लिखकर दोनों को यह बात कही है. उल्लेखनीय है कि एसपी सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से शिवपाल और राजभर की अनबन चल रही थी. एसपी सहयोगी होने के बाद भी दोनों ने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) अपना समर्थन दिया था. 

राजभर पर भाजपा को लाभ पहुंचाने के आरोप

समाजवादी पार्टी की ओर से शिवपाल को पत्र में कहा गया है, ‘शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं अधिक सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.’ वहीं, राजभर को भी एसपी कार्य़ालय की तरफ से जारी पत्र में ऐसी ही बात कही गई है. उनपर समाजवादी पार्टी ने भाजपा को लाभ पहुंचाने के आरोप भी लगाए हैं.
पत्र में लिखा गया है, ‘ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध लड़ रही है. आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं अधिक सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles