गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजराइल का हमला, इजराइली सैनिकों समेत 83 लोगों की मौत

गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजराइल का हमला, इजराइली सैनिकों समेत 83 लोगों की मौत

इजराइल की ओर से सेंट्रल गाजा में एक शरणार्थी कैंप पर ताबड़तोड़ हमले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हमले में 15 इजराइली सैनिकों समेत 83 लोगों की मौत हो गई. गाजा के मुताबिक, सेंट्रल गाजा में रविवार को इजराइली हमले में 68 लोग मारे गए, जबकि 15 इजराइली सैनिकों की भी मौत हुई.

मघाजी शरणार्थी कैंप के एक अस्पताल में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने हमले के बाद मृतकों और घायलों को ले जाते देखा. अस्पताल के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शरणार्थी शिविर में मारे गए 68 लोगों में से कम से कम 12 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. इससे पहले, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या 70 बताई थी. इजरायली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की थी.

मृतकों में शामिल एक के परिजन अहमद तुरोकमानी ने कहा कि हम सभी को निशाना बनाया गया. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी और पोते समेत परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर इजराइल की ओर से ताबड़तोड़ हमला किया गया. शरणार्थी शिविर से धुआं उठने लगा. बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा में काफी तबाही हुई है. करीब 20 हजार 400 फिलिस्तीनी मारे गए और 2.3 मिलियन लोग विस्थापित हो गए हैं.

उधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध में हमने बहुत भारी कीमत चुकाई है, लेकिन हमारे पास लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सेना ने कहा कि ये कार्रवाई, हमास के विशाल सुरंग नेटवर्क को खत्म करने और शीर्ष कमांडरों को मारने के ऑपरेशन का हिस्सा है.

बता दें कि इजराइल का आक्रमण हाल के इतिहास में सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक रहा है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 20,000 फिलिस्तीनियों में से दो-तिहाई से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

 

Previous articleकेरल में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 115 नए कोविड के मामले
Next articleमध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए किस-किस को मिला मंत्रिमडल में मौका