श्रीलंका ने कनाडा पर साधा निशाना, बताया आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगार देश

श्रीलंका ने कनाडा पर साधा निशाना, बताया आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगार देश

भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद किसी से भी छिपा नहीं है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने देश की संसद में सरेआम भारत पर आरोप लगाया था। कनाडा के इस आरोप को भारत की तरफ से बेबुनियाद और बेतुका करार दिया गया था। कनाडा को इस मामले में दूसरे देशों की तरफ से भी मज़बूत समर्थन नहीं मिल रहा है। अब श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने इस मामले में बयान देते हुए कनाडा पर निशाना साधा है।

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा पर निशाना साधते हुए कहा, “कनाडा अब आतंकियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगार देश बन गया है। कनाडा के पीएम बिना किसी सबूत के दूसरों पर अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका अपनाते हैं। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की थी कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था। यह बात सरासर झूठ थी। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ। मैंने कल देखा कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया था। इसलिए यह भारत पर उनका लगाया यह आरोप पूरी तरह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं। मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी कनाडाई पीएम ट्रूडो दूसरों पर इस तरह के अपमानजनक और प्रमाणित आरोप लगाते हैं।”
साबरी के कनाडा को आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार देश बताने की वजह कनाडा में बढ़ रहे खालिस्तानी आतंकियों और उनकी आतंकी गतिविधियाँ हैं। और आतंकी होने के बावजूद कनाडा सरकार खालिस्तानियों को समर्थन देने के साथ ही उनका बचाव भी करती है जिससे कनाडा इन आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार देश बन गया है।
Previous articleRBI ने SBI समेत इतने बैंकों पर चलाया चाबुक, लगाई कई करोड़ की पेनाल्टी
Next articleमोदी के मंत्री ने नीतीश को दिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर, कहा- NDA में स्वागत है आपका