रेप के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलाका आस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुणथिलाका (Daushka Gunathilaka) को रेप के आरोप में रविवार यानी आज अरेस्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो नवंबर को एक युवती के साथ हुए कथित छेड़छाड़ के मामले की जांच के पश्चात रविवार यानी आज तड़के 31 साल के गुणथिलका को अरेस्ट कर सिडनी सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

PTI से बातचीत में श्रीलंका टीम से संबंधित एक सूत्र ने बताया, “दानुष्का गुणथिलका को कथित रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया है. श्रीलंकाई टीम उनके बिना ऑस्ट्रेलिया से चली गई है.’

श्रीलंका की टीम आज तड़के इंग्लैंड से परास्त होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. जबकि लेफ्ट हैंड के ये बैट्समैन वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के मुकाबले में नामीबिया के विरुद्ध मुकाबला  खेलने के पश्चात चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर एक अज्ञात श्रीलंकाई शख्स की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया है.

रिपोर्ट की माने तो, गुनाथिलाका एक युवती से कुछ दिनों तक एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन  के द्वारा बातचीत कर रहा था. लेकिन आगे बात मिलने पर आ गई और आरोप लगाया गया कि उसने 2 नवंबर की शाम को कथित तौर पर महिला के साथ रेप किया.”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles