Sri Lanka Crisis : श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने (Prime Minister Dinesh Gunawardena) ने कहा है कि सरकार लोकतांत्रिक सार्वजनिक प्रदर्शनकारियों (Protesters) की मांगें (Demands) सुनने के लिए राजी है। लेकिन उन्होंने आतंकी कृत्यों की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र (Democracy) के लिए सबसे घातक बताया।
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के सहयोगी और नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के बचपन के दोस्त 73 वर्षीय गुणवर्धने ने देश में अभूतपूर्व नगदी व सियासी संकट (Political Crisis) के बीच बीते हफ्ते श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath) ली थी। बुधवार यानी कल उन्होंने कहा, सरकार जनता के विरोध को सुनने के लिए तैयार है लेकिन आतंकी कृत्य निंदनीय हैं।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग सियासी विचारधाराएं हो सकती हैं लेकिन संसद को लोगों के सामने आने वाले विषयों के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए घातक बताया।