Ranil Wickremesinghe Remark Over Economic Crisis: भीषण नकदी संकट (Economic Crisis) झेल रहे भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने ऐसी संभावना ब्यक्त की है कि श्रीलंका को अभी एक वर्ष तक इस संकट का सामना करना पड़ सकता है.
विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को एक आयोजन में कहा कि संकटग्रस्त इकोनॉमी को उबारने के लिए दूसरे तरीके से सोचना होगा और लॉजिस्टिक्स (Logistics) और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
रानिल विक्रमसिंघे ने ‘श्रीलंका को दें नया रूप’ मुद्दे पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि श्रीलंका में किए जाने वाले आवश्यक सुधारों के लिए ऊंचे टैक्स की भी आवश्कता होगी. रानिल ने कहा, ‘‘मेरा संभावना है कि आगामी छह माह से एक वर्ष तक यानी अगले वर्ष जुलाई तक हमें अभी संकट का सामना करना पड़ेगा. पुनरुद्धार के लिए देश को लॉजिस्टिक्स और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा.’