श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल ने ली शपथ, देश को आर्थिक संकट से उबारने का उठाया बीड़ा

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल ने ली शपथ, देश को आर्थिक संकट से उबारने का उठाया बीड़ा
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil wickremesinghe) ने गुरुवार यानी आज  देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्हें बुधवार यानी बीते कल संसद ने  नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया था।  रानिल विक्रमसिंघे इससे पूर्व  काफी समय तक श्रीलंका  के पीएम  रह चुके हैं।

 

73 साल के रानिल को श्रीलंका के चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। श्रीलंका भयावह आर्थिक संकट से जूझ रहा है।  रानिल विक्रमसिंघे के सामने सबसे बड़ी चुनौती और अग्नि परीक्षा देश को इस संकट से उबारने की है।

 श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने और फिर पद त्याग ने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। देश के संविधान के मुताबिक  संसद द्वारा चुने जाने वाले वे पहले श्रीलंकाई राष्ट्रपति हैं। उनसे पूर्व स्वर्गीय डी बी विजेतुंगा मई 1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रेमदासा के देहांत के पश्चात निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

 

225 सदस्यीय श्रीलंका की संसद ने बुधवार को विक्रमसिंघे नया राष्ट्रपति चुना था। उन्हें 134 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और असंतुष्ट सत्तारूढ़ दल के नेता दुल्लास अल्हाप्परुमा को 82वोट प्राप्त हुए । त्रिकोणीय संघर्ष  में वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने मात्रा तीन वोट अर्जित कर पाए थे।
Previous articleएनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने दल के सभी इकाइयों और प्रकोष्ठ को भंग किया
Next article137 वोटों से बढ़त लेकर अंतिम चरण में पहुंचे ऋषि सुनक, अब लिज ट्रस से मुकाबला