Wednesday, April 2, 2025

जर्मनी में हो रहे HYLO 2021 ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत !

 भारत के किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को 3  सेटों में हांगकांग की तीसरी वरीयता प्राप्त एंगस एनजी का लोंग को हराकर HYLO ओपन 2021 बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यहां छठे वरीय श्रीकांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 21-11, 12-21, 21-19 से हराकर सिर्फ  1 घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है ।

विश्व के पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने पहले गेम में शुरुआती बढ़त बना ली और पहला गेम 21-11 से जीतने में सफल रहे।
हालांकि, 28 वर्ष के भारतीय स्टार पहला सेट जीतने के पश्चात दूसरा सेट हार गए। फिर तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक बार फिर बढ़त प्राप्त  कर ली।
निर्णायक राउंड के प्रारम्भ में दोनों खिलाड़ियों के मध्य कड़ी टक्कर देखने को मिली और दोनों 8-8 के साथ बराबरी पर रहे। इसके पश्चात श्रीकांत 15-10 की बढ़त बना ली, जिससे प्रतिद्वंद्वी की कमर टूट गई और जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles