श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रमुख हवाई अड्डा घोषित,नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी !

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रमुख हवाई अड्डा घोषित,नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी !
श्रीनगर। केंद्र सरकार ने शनिवार को एक अहम घटनाक्रम के तहत श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट  को प्रमुख हवाई अड्डा  घोषित किया। शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 की धारा 2 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार श्रीनगर एयरपोर्ट को प्रमुख हवाई अड्डा घोषित करती है।
इस कदम के साथ, हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) श्रीनगर हवाई अड्डे पर वैमानिकी सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित करेगा। अधिनियम की धारा 13 के अनुसार, AERA को प्रमुख हवाई अड्डों पर प्रदान की जाने वाली वैमानिकी सेवाओं के लिए टैरिफ निर्धारित करने के लिए अनिवार्य किया गया है।
AERA  के तहत, केंद्र सरकार एक हवाई अड्डे को एक प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में नामित कर सकता है, यदि इसका वार्षिक यात्री यातायात कम से कम 35 लाख है।

केंद्र  को एक अधिसूचना के माध्यम से किसी भी एयरपोर्ट को एक प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में नामित करने का भी अधिकार है। गौरतलब है  कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान 23 अक्टूबर को श्रीनगर हवाईअड्डे  पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन का उद्घाटन किया था।
अमित शाह ने श्रीनगर से शारजाह और UAE  के लिए भी सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया था। इसी के साथ 10 साल से ज्यादा समय बाद एक बार फिर कश्मीर से संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत हुई है।
Previous articleउत्तर प्रदेश के जेल में बंद कैदियों ने अफसरों को बनाया बंधक !
Next articleयूपी ATS को मिली बड़ी सफलता , मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को किया गिरफ्तार !