झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से एक्साइज और स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल (क्लोज कैडर) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्तियां झारखंड एक्साइज कांस्टेबल कंपेटेटिव एग्जाम 2018 और स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल कंपेटेटिव एग्जाम के तहत होगा.
झारखंड एक्साइज कांस्टेबल
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी और 2 फरवरी तक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. वहीं भर्ती में 518 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उम्मीदवार को किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
स्पेशल ब्रांच कांस्टेबल
इन पदों के लिए 4 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये के बीच होगी. साथ ही 1012 पदों का चयन किया जाएगा.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा.