SSC CHSL में आवेदन करने का आज है आखिरी मौका, नहीं तो निकल जाएगी डेट, जल्द करें आवेदन

अगर आपने अभी तक SSC CHSL 2019 में Registration नहीं कराया है तो आज यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आप नजदीकी कैफे या कंप्यूटर सेंटर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कमाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित कराए हैं. जिसकी आज अंतिम तारीख है. बाकी जानकारी नीचे दी गई है, आप पढ़ सकते हैं.

परीक्षा से संबंधित जानकारी

सबसे पहले आपको बता दें SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 7 अप्रैल से पहले अपनी फीस भर दें.

कैसे करें SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘One-time Registration Form’ और  ‘Application Form’ पर क्लिक करें

स्टेप 3- अब  ‘Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination 2018’ Section under ‘ पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 5-  सभी जानकारी भरने क बाद सबमिट करें.

क्या है एप्लीकेशन फीस

सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये की आवेदन फीस भरनी होगी. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों और महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.

परीक्षा का पैटर्न –

इस परीक्षा में फाइनल चयन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. पहले चरण की परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा, जबकि इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, जिसका आयोजन 29 सितंबर 2019 को होना है.

इतने पदों का होगा चयन

इस बार SSC CHSL 2019 परीक्षा के माध्यम से 3259 उम्मीदवारों का चयन कर नौकरी दी जाएगी. इसमें डेटा एंट्री ऑपरेटर्स, पोस्टल असिस्टेंट, एलडीसी आदि शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों में की जाएगी.

इन पदों में लॉअर डिविजन क्लर्क के लिए 898, पोस्टल असिस्टेंट के लिए 2359 और कई पद डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आरक्षित हैं. इन पदों पर 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में छूट भी दी गई है.

पे- स्केल

– चयनित होने वाले उम्मीदवारों की उनके पद के आधार पर पे-स्केल और ग्रेड-पे होगा.

– एनडीसी और जेएसए- 5200 से 20200 रुपये पे- स्केल और 1900 रुपये ग्रेड पे

– पीए, एसए- 5200 से 20200 रुपये पे- स्केल और 2400 रुपये ग्रेड पे

– डीईओ- 5200 से 20200 रुपये पे- स्केल और 2400 रुपये ग्रेड पे  होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles