SSC Scam: मंत्री पार्थ चटर्जी को अस्पताल में नहीं थी दाखिल होने की आवश्कता, AIIMS से लौटते ही ED ऑफिस ले गए अफसर

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी मंगलवार यानी आज सुबह  कोलकाता वापस आए। सोमवार यानी बीते कल उन्हें AIIMS भुवनेश्वर ले जाया गया था, जहां उनकी विस्तृत जांच हुई। पार्थ लगभग छह बजे कोलकाला पहुंचे। यहां से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें सीधे CGO कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर ले गए। आपको बता दें कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर उन्हें सोमवार को स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया था।

अस्पताल में दाखिल होने की आवश्कता नहीं 

प्रवर्तन निद्शालय की रेड के बाद पार्थ चटर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल हो गए थे। बताया गया था कि रेड के बाद पार्थ को घबराहट महसूस हुई थी। इसके बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल के ICU में एडमिट हो गए। इस पर ED ने आपत्ति जताते हुए उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए AIIMS ले जाए जाने की मांग की थी। वहीं एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर तुषार कांति पात्रा ने बताया कि पार्थ चटर्जी की तबियत स्थिर है। मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और वह ठीक हैं। उसकी विस्तृत जांच की गई। हालांकि उन्हें कुछ परेशानियां थीं, लेकिन उन्हें अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं है, उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles