पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी मंगलवार यानी आज सुबह कोलकाता वापस आए। सोमवार यानी बीते कल उन्हें AIIMS भुवनेश्वर ले जाया गया था, जहां उनकी विस्तृत जांच हुई। पार्थ लगभग छह बजे कोलकाला पहुंचे। यहां से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें सीधे CGO कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर ले गए। आपको बता दें कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर उन्हें सोमवार को स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया था।
West Bengal Minister & former Education Minister Partha Chatterjee arrives at Kolkata airport. He will be taken to the CGO complex after an ED custody was ordered for him till 3rd August. pic.twitter.com/K6NnJ3lBdK
— ANI (@ANI) July 26, 2022
अस्पताल में दाखिल होने की आवश्कता नहीं
प्रवर्तन निद्शालय की रेड के बाद पार्थ चटर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दाखिल हो गए थे। बताया गया था कि रेड के बाद पार्थ को घबराहट महसूस हुई थी। इसके बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल के ICU में एडमिट हो गए। इस पर ED ने आपत्ति जताते हुए उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए AIIMS ले जाए जाने की मांग की थी। वहीं एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर तुषार कांति पात्रा ने बताया कि पार्थ चटर्जी की तबियत स्थिर है। मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और वह ठीक हैं। उसकी विस्तृत जांच की गई। हालांकि उन्हें कुछ परेशानियां थीं, लेकिन उन्हें अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं है, उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।