सोशल मीडिया पर लड़कियों को परेशान करने वाला स्टॉकर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाता और फिर उनकी मदद से महिलाओं और लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर परेशान करता. यह आरोपी फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर 100 से ज्यादा लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज चुका था. आरोपी का नाम विकास कुमार है, जो एक जिम ट्रेनर है.

साउथ वेस्ट के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी कि उसके फेसबुक मैसेंजर पर शीतल ठाकुर नाम से बने एक प्रोफाइल से अश्लील वीडियो और मैसेज आ रहे हैं. जब महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया तो शीतल ठाकुर नाम से प्रोफाइल बनाने वाला व्यक्ति लगातार उसे फेसबुक प्रोफाइल पर स्टॉक करता रहा और यह भी कहता रहा कि वह उसे व्यक्तिगत रूप से जानता है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी.

साउथ वेस्ट जिले के साइबर सेल के इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह व सागरपुर थाना की टीम ने मामले की जांच शुरू की. फेसबुक के माध्यम से शीतल ठाकुर नाम से चल रहे प्रोफाइल की जानकारी जुटाई गई. पुलिस को एक मोबाइल नम्बर मिला, जो रियाजुद्दीन नाम की पहचान पर जारी करवाया गया था. उसी नम्बर से 2 और प्रोफाइल चलाये जा रहे थे. जांच में सामने आया कि वह नम्बर फर्जी पहचान पत्र की मदद से खरीदा गया है.

पुलिस ने फर्जी नम्बर से फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं के साथ अश्लीलता करने वाले आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है लेकिन बचपन से माता-पिता के साथ दिल्ली में ही रहा है. द्वारका इलाके में जिम ट्रेनर है. उसे पोर्न देखने की लत है. इसी लत की वजह से उसने फर्जी प्रोफाइल बना कर लड़कियों से दोस्ती करनी चाही. वह लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज इसलिए भेजता था ताकि उनसे नजदीकियां बनाई जा सकें. वह पूजा कुमारी और शिवानी गुप्ता के नाम से भी फर्जी प्रोफाइल बना कर लड़कियों को परेशान कर रहा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles