किक खराब होने पर बिना धक्का लगाए सेकंड्स में बाइक को ऐसे करें स्टार्ट

किक

लखनऊ: आज भारत दुपहिया वाहनों की लिस्ट में विश्व में दूसरे नंबर पर आता है. इसका कारण है, देश में लगातार बढता हुआ बाइक्स का क्रेज. यहाँ पर आपको सस्ती से सस्ती बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स तक मिल जाएगी. लोग अपने रोजमर्रा के कामों में बाइक्स का प्रयोग करते हैं और कुछ तो शौकिया तौर पर बाइक चलाते हैं. पुराने जमाने की बाइक्स में सिर्फ किक से स्टार्ट करने का विकल्प मिलता था लेकिन आजकल लगभग हर कंपनी अपनी बाइक्स में किक के साथ साथ सेल्फ स्टार्ट का विकल्प भी देने लगी है.

लेकिन कई बार किसी आपातकालीन स्थिति में ऐसा होता है कि ये दोनों ही विकल्प काम करना बंद कर देते हैं और आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? बाइक को धक्का लगायेंगे- है ना ? लेकिन ये तरीका भी ना तो सुरक्षित है और ना ही आसान. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आपातकालीन स्थिति में अपनी बाइक को बिना धक्का लगाये स्टार्ट कर सकते हैं.

अब इस अभिनेता ने दिये राजनीति में आने के संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

देखिये यह तरीका बिलकुल आसान है, इसे हर कोई प्रयोग कर सकता है. सबसे पहले आपको अपनी कों हाई स्टैंड पर लगाना है. उसके बाद अपनी चाबी को बाइक में डालकर उसे ऑन कर दीजिये. इसके बाद आपकी बाइक का जो सबसे बड़ा गियर है, वो लगा दीजिये. यानी की अगर आपकी बाइक में 4 गियर हैं तो आपको चौथा गियर लगाना है, अगर 5 गियर हैं तो आपको पांचवा गियर लगाना है. इतना करने के बाद आपको अपनी बाइक के पिछले टायर को अपने हाथ से ऊपर की तरफ घुमाना है. टायर घुमाते वक़्त आपको ये ध्यान रखना होगा कि टायर जमीन को छुए.

हो सकता है कि पहली बार में आपका टायर ऊपर की तरह ना घूमें लेकिन जब आप उसको दो तीन बार ऊपर नीचे करके कोशिश करेंगे तो आसानी से आपका टायर उपर को घुमने लगेंगे. जैसे आप थोड़ी तेज़ गति से टायर इस तरह घुमाएंगे तो आपकी बाइक का इंजन होने लगेगा. एक बार इंजन स्टार्ट होने के बाद आप बाइक की रेस देकर अपनी बाइक को शुरू रख सकते हैं और फिर मेन स्टैंड हटा कर बाइक को चला सकते हैं.

Previous articleअब इस अभिनेता ने दिये राजनीति में आने के संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Next articleAir India में निकली 109 पदों पर भर्ती, 19 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख