अंतरिक्ष से कुछ ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की शानदार तस्वीर सामने आई है। जो लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से ली गई है। अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी स्काईलैब के प्लैनेट सैटेलाइट ने ये तस्वीर खींची है। गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे बनी सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरिक्ष से भी साफ दिखाई देती है।

अमेरिका के कमर्शियल सैटेलाइट नेटवर्क- प्लैनेट ने शुक्रवार को सरदार पटेल की प्रतिमा अंतरिक्ष से ली गई एक फोटो ट्वीट की। बताया जा रहा है कि तस्वीर 15 नवंबर को खींची गई थी।

ये भी पढ़ेः राजनीति के राजा भइया बनने चले रघु‘राज’

अंतरिक्ष से दिखने वाला पहला निर्माण

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कुछ खास मानव निर्मित संरचनाओं में से एक है, जो अंतरिक्ष से भी नजर आती है। इसके अलावा अंतरिक्ष से दुबई के तट पर बना पाम आइलैंड, मिस्र का ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा समेत दो अन्य मानव निर्मित संरचनाएं हैं जो अंतरिक्ष से दिखाई देती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी'

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का बढ़ा क्रेज

‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के क्रेज का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि अनावरण के 11वें दिन तक ही इसे देखने के लिए यहां आने वालों की संख्या लगभग 1.28 लाख तक पहुंच गई थी। इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है।

ये भी पढ़ेः जज बनकर गर्लफ्रेंड ने दिया था बेरोजगारी का ताना, लड़के ने कर दिखाया यह कारनामा

3 हजार करोड़ में बनी मूर्ति

सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह दुनिया में सबसे कम वक्त में बनने वाली पहली प्रतिमा है। जो सात किलोमीटर दूर से नजर आती है। इसके निर्माण में पांच साल का वक्त लगा। इसे बनाने में 2990 करोड़ रुपए की लागत आई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles