वडोदरा में धार्मिक झंडे को लेकर दो समुदायों में पथराव, 40 से अधिक लोग हुए गिरफ्तार

वडोदरा में धार्मिक झंडे को लेकर दो समुदायों में पथराव, 40 अधिक लोग हुए गिरफ्तार

गुजरात के वड़ोदरा जनपद में एक मंदिर के निकट स्थित बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर अलग-अलग धर्मों के दो ग्रुप के बीच विवाद हो गया । झड़प इतना बढ़ गई कि अभी भी घटना स्थल पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस अफसर ने यह भी कहा कि पथराव में आसपास के कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 40 लोगों को अरेस्ट किया है। वडोदरा के सावली के एक सब्जी मंडी में सोमवार  यानी बीते कल पथराव हो गया । इसके पश्चात से वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन  ने घटनास्थल पर भारी तादात में पुलिस बल की तैनाती की है।

इस झड़प के बारे में बताते हुए वड़ोदरा ग्रामीण पुलिस के PR पटेल ने कहा कि शनिवार की शाम को समुदाय विशेष का एक धार्मिक आयोजन था। इसके लिए लोगों ने एक मंदिर के निकट स्थित बिजली के पोल पर धार्मिक झंडा लगा दिया। दूसरे समुदाय के लोग इसकी खिलाफत करने लगे। देखते ही देखते विरोध आपस में हाथापायी और फिर मारपीट में बदल गई । इसके पश्चात दोनों पक्षों से 10 से अधिक लोग घटन स्थल पर पहुंच गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। इस घटना में कई लोगों के जख्मी भी हुए।

Previous articleamit shah: गृहमंत्री अमित शाह का त्रिदिवसीय जम्मू – कश्मीर दौरा , आज करेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन
Next articleमुलायम सिंह यादव की सेहत नाजुक , गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में हैं एडमिट, दुआओं का दौर शुरू