Tuesday, April 1, 2025

मिर्जापुर में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर पथराव, कोच के शीशे टूटे

यूपी में मिर्ज़ापुर में भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। इस पथराव में ट्रेन के कई कोच के शीशे टूट गए। हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। घटना के तुरंत बाड यात्रियों ने मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की सारी जानकारी ली।

दरअसल, भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से खुलकर मिर्जापुर की सीमा में जैसे ही एंट्री की, तभी कुछ लोग ट्रेन पर पत्थर बरसाने लगे। जैसे ही पथराव हुआ, ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई। पथराव के कारण इंजन के पास वाले कोच, स्लीपर व एसी कोच के शीशे को भी नुकसान हुआ। हालांकि, इसके बावजूद ट्रेन आगे चलती रही। यात्रियों ने मिर्जापुर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। फिर पुलिस ने मिर्जापुर में ट्रेन को रोका और बोगी में आकर घटना की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद ट्रेन को आगे जाने दिया गया।
मिर्जापुर आरपीएफ के अनुसार, डाउन ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी थी, वहीं अप में भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि आउटर में देर तक ट्रेन खड़ी होने के कारण यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव किया है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles