करंट लगने से सारस की मौत, सदमे में पूरा परिवार

UP News

UP News: आरिफ और सारस की दोस्ती के बाद अब सुलतानपुर में सारस और अफरोज की दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आरिफ के जैसे ही अफरोज से भी वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही अफरोज पर एक्शन की बात कही है। अफरोज का सारस भी आरिफ की सारस की तरह 6 महीनों से रह रहा है। घर के सदस्यों के साथ खाता पिता और घूमता है। अफरोज ने अपने सारस का प्यारा नाम स्वीटी रखा है।

वन विभाग की टीम करेगी कार्रवाई
अफरोज ने बताया, “जब से स्वीटी सारस को वन विभाग ले गए हैं। उस समय से घर के छोटे बच्चे पूछ रहे हैं? पापा स्वीटी सारस कब आएगी।” उन्होंने आगे बताया, “वन विभाग की टीम मुझे अपने कार्यालय बुलाई है। जो सजा होगा वो मंजूर है। लेकिन क्या पक्षी पालना अपराध है?

अफरोज ने बताया, “स्वीटी सारस से मेरा पूरा परिवार जुड़ा हुआ है। 6 महीने पहले उसके बड़े भाई मेराज अपने दोस्त के मछली पालन के तालाब के पास से इस सारस को घर ले आए थे। उस समय सारस मात्र डेढ़ महीने था। धीरे-धीरे यह परिवार का सदस्य बन गया है। अफरोज के पिता मो. शफीक उर्फ नेपाली ने वर्ष 2019 में एक सारस पाला था।

Previous articleनवमी तिथि के दिन मां सिद्धिदात्री की होती है पूजा, जानें विधि और पारण का मुहूर्त
Next articleUP News: मेरठ में सुरंग खोदकर ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने उड़ाया 15 लाख का सामान, छोड़ा ‘माफीनामा’