नई दिल्ली: साल 2018 में ‘स्त्री’ से डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमर कौशिक की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है। उनकी फिल्म ‘स्त्री’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब छह साल बाद रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म की कमाई भारत में 500 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच, स्टार्स के फैन्स के बीच एक क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है।
जहां एक ओर डायरेक्टर और स्टार्स ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के क्रेडिट को लेकर एक अलग ही माहौल बन गया है। फैन्स अपने पसंदीदा एक्टर को फिल्म की सफलता का श्रेय देने की होड़ में हैं। इसी बीच, अमर कौशिक ने इस क्रेडिट वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे से बातचीत में अमर ने कहा कि ऐसा होना बेहद सामान्य है और उन्होंने खुद को इस शोर-शराबे से दूर रखने के लिए छुट्टियों पर जाना पसंद किया।
अमर ने कहा कि जब कोई फिल्म अच्छी परफॉर्म करती है, तो लोगों के मन में यह भर दिया जाता है कि क्रेडिट उनके पसंदीदा स्टार को मिलना चाहिए। इसलिए, उन्होंने इस शोर-शराबे से बचने के लिए छुट्टियों पर जाना तय किया। अमर ने यह भी कहा कि लोग सोशल मीडिया गेम में फंस जाते हैं और इस वॉर का असर एक्टरों के रिश्तों पर भी पड़ा है। हालांकि, अमर ने स्पष्ट किया कि इस क्रेडिट वॉर ने टीम के रिश्तों को बेहतर किया है और सभी ने इस पर एक फनी वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
डायरेक्टर ने फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय स्टार्स और क्रू को दिया है। उनके अनुसार, पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों के योगदान के बिना फिल्म पर इतना प्रभाव नहीं पड़ता। ‘स्त्री 2’ की सफलता ने न केवल बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं बल्कि सभी का ध्यान भी खींचा है।