Friday, April 4, 2025

आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को क्षति पहुंचने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही: विदेश मंत्रालय

World News: ऑस्ट्रेलिया में दो हिंदू मंदिरों में हालिया तोड़फोड़ की आलोचना करते हुए भारत ने वृहस्पतिवार यानी 19 जनवरी को कहा कि उसने मामले को वहां की सरकार के समक्ष उठाया गया है और उम्मीद करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध जांच और कठोर एक्शन लिया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि- ”हम कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जानते हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा गया है.. हम इस तरह की घटनाओं की कड़ी आलोचना करते हैं। इन घटनाओं की ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, समुदाय के लोगों और वहां के धार्मिक संगठनों द्वारा सार्वजनिक रूप से आलोचना की गई है।”

17 जनवरी को कैरम डाउन्स, विक्टोरिया में श्री शिव विष्णु मंदिर को क्षति पहुंचाई गई। उससे कुछ दिन पूर्व कथित खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों में भारत विरोधी तस्वीर बनाए और बातें लिखी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे बताया कि मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस केस को लोकल पुलिस के सामने उठाया है। भारत ने इस घटना की गहन जांच की मांग करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए इस केस को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने उठाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles