Wednesday, April 2, 2025

यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस में ही पी सकेंगे गांजा

विश्व में सभी देश नशे के खिलाफ लड़ रहे है. उनकी कोशिश होती है कि उनके देश के युवा नशे की लत में पड़कर अपना भविष्य बर्बाद न करें. लेकिन विश्व का एक देश ऐसा भी है जहां की यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में गांजा पीने के लिए अनुमति दे दी है.

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलम्बिया ने अपने कैंपस में छात्रों को गांजा पीने की अनुमति दे दी है. 17 अक्टूबर को कनाडा सरकार के फैसले के बाद गांजा पीना लीगल हो गया था. उसके बाद यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है और ऐसा करने के बाद वो विश्व की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी जिसमें कोई छात्र लीगल तरीके से गांजा पी सकेगा.

फैसले के पीछे यूनिवर्सिटी ने दिया तर्क

यूनिवर्सिटी के अधिकारीयों ने अपने इस फैसले के पीछे तर्क भी दिया है. अधिकारियों ने एक रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति की आदत में कई चीज शुमार है और आप उसे रोकने की कोशिश करेंगे तो वो कोई गलत कदम उठाने से परहेज भी नहीं करेगा. इसीलिए यूनिवर्सिटी ने छात्रों को यह अनुमति प्रदान की है.

छात्र ही नहीं है यूनिवर्सिटी के फैसले से सहमत

कैंपस में यूनिवर्सिटी ने गांजा पीने को लीगल करना छात्रों के हित लिया गया फैसला बताया है लेकिन खुद यूनिवर्सिटी के छात्र इस पर एकमत नहीं है. छात्रों में इसे लेकर अलग अलग राय है. कुछ छात्रों का मानना है कि कैंपस में स्मोकिंग तक ठीक था लेकिन गांजा पीने की अनुमति कुछ ज्यादा ही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles