बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत ( Baghpat ) में यूपी पुलिस ( UP Police ) के एक दरोगा को दाढ़ी बढ़ाना काफी महंगा पड़ गया। दाढ़ी बढ़ाने की कीमत दरोगा को अपनी नौकरी गंवाकर चुकानी पड़ी। ये मामला बागपत के रमाला थाने का है, जहां तैनात दरोगा इंतसार अली ने बिना विभाग की अनुमति के दाढ़ी बढ़ा ली। इंतसार को कई बार एसपी की तरफ से भी हिदायत दी गई थी, लेकिन उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाई। आखिर में बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ने इंतसार अली को सस्पेंड कर दिया।
बिकरू कांड के शहीद पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, CM योगी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
एसपी की चेतावनी के बाद भी दरोगा जी ने बढ़ाई दाढ़ी
जानकारी के मुताबिक, एसपी अभिषेक सिंह ने इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की हिदायत दी थी, लेकिन दरोगा जी ने ऐसा नहीं किया। एसपी साहब ने इंतसार अली को ये भी कहा था कि अगर आपको दाढ़ी बढ़ानी है तो इसके लिए आपको पुलिस विभाग से अनुमित लेनी होगी, लेकिन दरोगा जी ने इस चेतावनी को अनदेखा किया और आखिर में उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
दरोगा इंतसार अली ने कुछ भी कहने से किया इनकार
इस पूरे मामले पर दरोगा इंतसार अली ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है। इंतसार अली सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो दरोगा इंतसार ने दाढ़ी रखने के लिए आईजी ऑफिस में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया और अब ये कार्रवाई हो गई।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
एसपी अभिषेक सिंह के द्वारा इंतसार अली पर हुई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना है कि ये कार्रवाई गलत है तो वहीं कुछ लोग इस एक्शन के समर्थन में आ गए हैं।
क्या कहता है कानून
पुलिस मैनुअल के अनुसार, सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। लेकिन दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी।