अधीर रंजन के बयान पर सुब्रमण्यम स्वामी ने किया पलटवार, कांग्रेस नेता को बताया ‘सुपर इडियट’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ईडीको लेकर दिए गए अपने बयान के बाद विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं । उन्होंने गुरुवार यानी आज कहा कि केंद्रीय एजेंसी को केंद्र सरकार ने इडियट बनाकर रख दिया है। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पलटवार करते हुए  अधीर रंजन को “सुपर इडियट” बताया है।

उन्होंने तर्क दिया कि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का चुनाव CJI ,पीएम और नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया जाता है इसलिए अधीर रंजन सुपर इडियट हुए। गौरतलब हैकि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को ईडी ने पूछताछ की, जिसे लेकर कांग्रेस भड़की हुई है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस नेता के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कांग्रेस कानूनी नियमों का बिल्कुल सम्मान नहीं करती है। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि ये सत्याग्रह है या दुराग्रह। पूनावाला ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त परिवार को बचाने के लिए केंद्रीय एजेंसी के लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles