VIDEO: पोखरण में भारत ने फिर किया कमाल, नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: तकनीक और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल भारत ने नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल INDIAN) का सफल परीक्षण किया है जिसका टेस्ट वॉरहेड पर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर राजस्थान के पोखरण (Pokhran) में मिसाइल का टेस्ट किया गया था। एक अच्छी बात ये है कि यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेसी है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है। गौरतलब है कि नाग मिसाइल जैसी मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित थर्ड जेनरेशन तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार की इजाजत के बिना महाराष्ट्र में CBI की एंट्री हुई बैन तो BJP बोली- ये तुगलकी फरमान

पहले भी किए जा चुके हैं परीक्षण

बता दें कि डीआरडीओ की ओर से लगातार इस मिसाइल के अलग-अलग भी ट्रायल किए गए। इससे पहले भी नाग मिसाइल के कई अन्य ट्रायल किए जा चुके हैं। इसमें साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग तरीके की नाग मिसाइलों का टेस्ट किया गया था। इसमें अचूक निशाना लगाने की क्षमता है और ये मिसाइल दुश्मन के टैंक को नेस्तानाबूद यानी पूरी तरह से तबाह करने की क्षमता रखती है। इतना ही नहीं इसकी एक खासियत ये है कि यह वजन में भी काफी हल्की होती है।

 

आपको बता दें कि एंटी टैंक मिसाइल दुश्मन के टैंक समेत अन्य सैन्य वाहनों को कुछ ही क्षण में खत्म कर सकती है। ये मीडियम और छोटी रेंज की मिसाइल होती हैं, जो फाइटर जेट, वॉर शिप समेत अन्य कई संसाधनों के साथ काम कर सकती है। भारत ने पिछले करीब एक महीने में अलग-अलग तरीके की आधा दर्जन से अधिक ऐसी ही स्वदेशी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है।

पृथ्वी-2 का भी किया था सफल टेस्ट

गौरतलब है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने बीते महीने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इससे पहले, भारतीय सेना ने 23 सितंबर को सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया। पृथ्वी-2 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles