Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना होती है. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं. मां कालरात्रि त्री नेत्रधारी हैं. इनके गले में विद्युत की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है. गधा देवी का वाहन है. ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं, इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. इनकी उपासना से जीवन के सारे दुख-संकट दूर हो सकते हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति नौ दिन तक देवी मां का व्रत रखकर सच्चे मन से पूजा आराधना करता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. उस व्यक्ति पर भी नौ दिन तक माता रानी की विशेष कृपा होती है और अगर माता रानी खुश हैं तो इसके संकेत भी मिलते हैं.
अगर नवरात्रि के दिनों सपने में उल्लू दिखाई देता है तो बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि माता रानी आपसे बहुत प्रसन्न हैं. उल्लू देवी लक्ष्मी की सवारी होती है जो आपको धन लाभ के संकेत देता है. मतलब देवी लक्ष्मी का आपके घर में प्रवेश हो सकता है.
नवरात्रि के दिनों में अगर कोई सुहागन महिला के दर्शन हो जायें तो इसका मतलब होता है कि आपको साक्षात माता रानी के दर्शन हो गये. साथ ही माता रानी आपसे खुश हैं और आप पर उनकी विशेष कृपा बनी हुई है.अगर आपको सपने में कमल का फूल और नारियल दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि माता रानी बहुत जल्द आपकी परेशानियों का अंत करने वाली हैं. साथ ही इसका एक संकेत होता है कि आपकी पूजा सफल होने वाली है मतलब कोई अच्छा फल मिलने वाला है.