Sultanpuri accident: दीपक नहीं अमित चला रहा था कार,दो आरोपी अभी भी फरार, पुलिस ने खोले कई राज

Sultanpuri accident: दीपक नहीं अमित चला रहा था कार,दो आरोपी अभी भी फरार पुलिस ने खोले कई राज

कंझावला दुर्घटना में दिल्ली पुलिस ने आज यानि 5 जनवरी को फिर कई राज खोले । पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि केस में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं। दो अभी अंडरग्राउंड  हैं। पुलिस ने कहा कि तलाश जारी है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हमारी 18 टीमें जांच कर रही हैं। अभी तक क्राइम सीन को अच्छे से देखा है। पोस्टमॉर्टम हो चुका है।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि क्राइम सीन पर विजिट हो गया है। पोस्टमार्टम हो गया है। 5 आरोपी गिसफ्तार हुए हैं। आरोपियों से सवाल -जवाब किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में जो बताया वो मेल नहीं खाते। आरोपियों का मृतक युवती अंजलि और उसकी दोस्त निधि के साथ पुराना कनेक्शन नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि जो दीपक था, उसने अपने आप को चालक बताया। जांच के दौरान पता चला कि कार अमित चला रहा था। इसके एवीडेंस  हैं। । मामले  में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, अमित पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि पुलिस को बताए वो कार नहीं चला रहा था।

 

 

Previous articleAsia Cup 2023: सितंबर 2023 में होगा इंडिया- पाक का महामुकाबला, जाने दोनों देशों की ग्रुप स्टेज
Next articleGadar 2 First Look: एक बार फिर सिनेमाघरों में मचेगी ग़दर, फर्स्ट लुक में सनी देओल ने दिखाया दमदार एक्शन