सुंदर पिचाई ने बताया आखिर गूगल पर Idiot सर्च करने पर क्यों आती हैं डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

गूगल पर Idiot शब्द सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर क्यों आती है. जब यह सवाल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से अमेरिकी संसद की ज्यूडिशरी ने सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि यह सब गूगल के सर्च एल्गोरिदम की वजह से होता है.

 अमेरिकी संसद की ज्यूडिशरी कमेटी के सामने पेश गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से डाटा गोपनियता के उल्लंघन के मसले पर जवाब पूछा गय था. इसी दौरान अमेरिकी सांसदों ने सुंदर पिचाई से पूछा कि आखिर ‘गूगल पर Idiot शब्द सर्च करने पर तस्वीरों के सेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर क्यों दिखाई देती है. और ऐसा कैसे होता है?’

 

इस सवाल का जवाब देते हुए  सुंदर पिचाई ने बताया कि यह सब सर्च एल्गोरिदम की वजह से होता है जो 200 फैक्टर पर काम करता है. इसके बाद जो आप सर्च करते है उसमें आपके सर्च से मिलता जुलता, लोकप्रियता का विश्लेषण करने के बाद गूगल आपको सबसे बेस्ट रिजल्ट दिखाता है.

ये भी पढ़े – किसानों और बेरोजगारों का दर्द न समझना पड़ा बीजेपी को भारी

उनके जवाब के बाद अमेरिकी सांसद जोफग्रेन ने कहा कि इसका मतलब यह होता है कि पर्दे के पीछे कोई व्यक्ति नहीं बैठा है. जो यह तय नहीं कर रहा है कि यूजर्स को क्या दिखाया जाए. यानि यह पूरी तरह से यूजर्स के द्वारा तैयार किए गए डाटा के आकलन करने के बाद सबसे उचित जानकारी देता है.

वहीं रिपब्लिक पार्टी के कुछ सासंद सुंदर पिचाई के जवाब से खुश नहीं हुए. और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘किसी एक व्यक्ति या किसी समूह के द्वारा ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि ऐसा करने के लिए कई स्टेप से गुजरना होता है.’

 

Previous articleसचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थक ने राहुल गांधी को खून से लिखी चिठ्ठी
Next articleआज है ईशा अंबानी की शादी, अमिताभ और आमिर के साथ पहुंचे सितारे