दुनिया की सबसे बड़े टेक कंपनी गूगल के सीईओ को क्या खाना पसंद है, भला कौन इसके बारे में जानना नहीं चाहेगा? भारत में पले बड़े गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में यूट्यूबर वरुण मैया के पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें कौनसा भारतीय खाना सबसे ज्यादा पसंद है. पॉडकास्ट में सुंदर पिचाई ने AI का भारत पर प्रभाव पर भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने भारतीय इंजीनियरों को भी बेहद अहम और जरूरी सलाह भी दी.
वरुण मैया ने उनसे पूछा कि भारत के युवाओं में FAANG (Facebook, Apple, Amazon, Netflix and Google) के इंटरव्यू को क्रैक करने होड़ लगी रहती है. इन कंपनियों के इंटरव्यू को कैसे क्रैक किया जाए? इस पर पिचाई ने आमिर खान की थ्री ईडियट्स के एक सीन का हवाला देते हुए कहा कि इंटरव्यू क्रैक करने के लिए युवाओं को हर चीज को गहराई से समझने की जरूरत है.
जब सुंदर पिचाई से पूछा गया कि आपको कौनसी इंडियन डिश सबसे ज्यादा पसंद है तो इस सवाल का उन्होंने बेहद कूटनीतिक जवाब दिया. भारतीय खाने में उनकी पसंद को लेकर बहस न छिड़े इसलिए उन्होंने तीन प्रमुख महानगरों बैंगलोर, दिल्ली और मुंबई में से अपनी एक-एक फेवरेट डिश बताई.
पिचाई ने बताया कि जब वे बैंगलोर में होते हैं तो वे डोसा खाना पसंद करते हैं. जब वे दिल्ली में होते हैं तो छोले भटूरे खाना पसंद करते हैं और जब मुंबई में होते हैं तो पाव भाजी खाते हैं.
तमिलनाडु में हुआ था पिचाई का जन्म
बता दें कि सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने चेन्नई में पढ़ाई की. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक किया और स्टेनफोर्ट यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई की.