इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत से हर कोई हैरान है। मैच के बाद बच्चों की तरह झगड़ते दिग्गज क्रिकेटरों वीडियो वायरल होने के बाद दोनों की ही जमकर आलोचना हो रही है।
आईपीएल की गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर दोनों के खिलाफ मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इतने से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आईपीएल में आगे से इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली और गौतम गंभीर के इस झगड़े से बहुत निराशा हुई है। उन्होंने इशारों ही इशारों में दोनों को कुछ मैचों के लिए सस्पेंड करने की भी मांग की है।
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के बल्लेबाज नवीन-उल-हक के बीच बहस से हुई थी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे। इसी बीच कोहली और हक का झगड़ा हुआ। इसके बाद कोहली लखनऊ के बल्लेबाज मेयर्स से बात कर रहे थे, तभी गंभीर ने मेयर्स को खींच लिया और मामला बिगड़ता चला गया।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने मैच नहीं देखा, लेकिन विजुअल देखे है। 100 फीसदी मैच फीस क्या होती है? विराट की बात करें तो आरसीबी से उन्हें 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसका मतलब 17 करोड़ करीब 16 मैचों के लिए हैं। क्या उन पर एक करोड़ का जुर्माना लगेगा? ये बहुत बड़ा फाइन है? उन्होंने कहा कि मुझे गंभीर के बारे में नहीं पता। बोर्ड को ये तय करना होगा कि इस तरह की घटना दोबारा न हों।
गावस्कर ने इशारों ही इशारों में कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल खिलाड़ियों को कुछ मैचों के लिए सस्पेंड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी राय में कुछ ऐसा करो कि इस तरह की चीजें दोबारा न हों। जिस तरह 10 साल पहले हरभजन सिंह और श्रीसंत के साथ हुआ था। आपको उनसे ये ही क्यों ना कहना पड़े कि कुछ मैचों के लिए हट जाएं, ताकि टीम को नुकसान हो। ये कड़ी सजा होती है।