नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर राशिद खान से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। आईपीएल में बुधवार को गुजरात और राजस्थान के बीच हुए कांटेदार मुकाबले में रशीद खान ने दबाव में बल्ले से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके बाद से अफगानिस्तान के इस हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में हर कोई बात कर रहा है। सुनील गावस्कर ने राशिद खान की तारीफ़ करते हुए उसे इस महान हरफनमौला खिलाड़ी से तुलना कर दी। तो चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं कि लिटिल मास्टर ने राशिद खान की तुलना किससे की।
𝘾𝙧𝙞𝙨𝙞𝙨 𝙈𝙖𝙣 delivered yet again 😎
🎥 Relive the thrilling end to a thrilling @gujarat_titans win!
Recap the match on @starsportsindia & @Jiocinema 💻 📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/eXDDvpToZ0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राशिद खान ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया। पहले गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया उसके बाद जब गुजरात को जीत के लिए एक फिनिश की जरूरत थी उस समय राहुल तेवतिया के साथ एक महत्पूर्ण साझेदारी की। उसके बाद राशिद ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद पर 24 रन बनाकर गुजरात को शानदार जीत दिलाई। मैच के बाद सुनील गावस्कर ने राशिद खान की तारीफ़ करते हुए कहा कि जब भी यह खिलाड़ी मैदान पर होता है तब यह अपना 100 प्रतिशत देना चाहता है। तभी दुनिया भर की लीग में इस खिलाड़ी की इतनी अधिक मांग है।
For his economical spell and a match-winning finish with the bat, Rashid Khan becomes the Player of the Match 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT | @rashidkhan_19 pic.twitter.com/6UmtylloOW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
राशिद गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग के समय अपना 100 प्रतिशत झोंक देता है जो इस खिलाड़ी को ख़ास बनता है। सुनील गावस्कर ने बेन स्टोक्स को याद करते हुए कहा स्टोक्स भी कुछ इसी प्रकार के खिलाड़ी हैं जब भी वह मैदान पर होते हैं वह भी इसी प्रकार अपना सब कुछ झोंक देते हैं। इसी प्रकार के खिलाड़ियों को कप्तान, कोच हमेशा अपनी टीम में चाहते हैं।
आपको बता दें राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात के 6 अंक हो गए हैं। अब गुजरात का अगला मुकाबला दिल्ली के साथ 17 अप्रैल को होगा। गुजरात के पास अभी 6 दिन का समय है, गुजरात के सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इन 6 दिनों में डेविड मिलर भी फिट हो जाएंगे। मिलर के टीम में आने से गुजरात की बैटिंग आर्डर और मजबूत हो जाएगी.