रामपथ निर्माण में जुटा सुपरवाइजर लाखों रुपये का सामान लेकर गायब

रामपथ निर्माण में जुटा सुपरवाइजर लाखों रुपये का सामान लेकर गायब

निर्माणाधीन रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट का कार्य देख रही फर्म में तैनात सुपरवाइजर समेत दो लोग एक लाख रूपये की निर्माण सामग्री लेकर फरार हो गए। फ़ोन किये जाने के बावजूद सामान वापस होने पर दोनों के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।फर्म प्रगति इंटरप्राइजेज के कैंट थाना क्षेत्र के तोगपुर सहादतगंज निवासी हेमंत सिंह का कहना है कि बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित चिन्तामनपुर निवासी सुनील कुमार सिंह उनके यहां सुपरवाइजर पद पर तैनात था।

18 मई की रात उसकी ड्यूटी निर्माण के दौरान मजदूरों की मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई थी। सुपरवाइजर सुनील अपने सहयोगी दिलीप की मदद से मौके से 25 पटरा,40 शटरिंग, 2 बाइब्रेटर, 2 निडिल, 50 ठठिया,एक ग्राइंडर और 8 मिमी व 10 मिमी की 100 पीस टाईरॉड लेकर गायब हो गया। सामान वापस करने के लिए सुपरवाइजर को कई बार फोन किया गया लेकिन उसने सामान नहीं लौटाया। शिकायत मिलने पर कैंट पुलिस ने दोनों के खिलाफ गबन की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
Previous article‘गदर 2’ ने रच दिया इतिहास, एडवांस बुकिंग में बिक गए इतने लाख टिकट
Next articleअमित शाह ने खत्म किए 3 कानून, अब खत्म होगा देशद्रोह