Monday, March 31, 2025

शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है। अब सुनवाई सोमवार यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्योंकि दिल्ली में चुनाव हैं, ऐसे में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करना उचित होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  दायर याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कत का सवाल उठाया गया है. शाहीन बाग में करीब 55 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें.- बोडो समझौते क बाद पीएम का असम दौरा, कोकराझार में करेंगे रैली

बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर 55 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। प्रदर्शनकारी लगातार मोदी सरकार पर संविधान को कुचलने और लोकतंत्र को खत्म करने जैसे आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। शाहीब बाग की तर्ज पर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया का OSD गिरप्तार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles