नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार यानी आज सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अगुवाई वाली 5 जजों की बेंच करेगी. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस मामले पर देश भर की निगाह टिकी हुई है. पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस ने संकेत दिए थे कि आज की सुनवाई में मामले की रूप-रेखा तय की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई 26 फरवरी को साढ़े 10 बजे से करेगी. पिछली 27 जनवरी को मामले की सुनवाई टाल दी गई थी क्योंकि तय तारीख 29 जनवरी को संवैधानिक बेंच में मौजूद जस्टिस एसए बोबडे उपलब्ध नहीं थे. अब संवैधानिक बेंच आज इसकी सुनवाई करेगी.
पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई
अयोध्या मामले को लेकर पिछले काफी समय से कोर्ट में सुनवाई का इंतजार हो रहा है. लेकिन आखिरकार अब आज इस मामले की सुनवाई होगी. पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस बोबडे, जुस्टिक डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नाजिर हैं. जस्टिस यूयू ललित के मामले की सुनवाई से खुद को अलग करने के बाद नए बेंच का गठन किया गया है. पहले से सुनवाई की तारीख 29 जनवरी तय की गई थी यह तारीख कैंसल कर दी गई थी अब नई तारीख 26 फरवरी तय की गई है.