उत्तर प्रदेश : गाज़ियाबाद में बुज़ुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो के केस में ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को चुनौती देने वाली योगी सरकार की अर्ज़ी पर सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में मनीष माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक के कर्नाटका HC के आदेश के विरुद्ध SC में अर्ज़ी दाखिल की है।
वायरल वीडियो के केस में गाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में यूपी पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर मनीष माहेश्वरी ने कर्नाटका HC ने अंतरिम राहत दी थी। साथ ही HC ने कहा था कि मामले में गाज़ियाबाद पुलिस किसी तरह के सख्त कदम नही उठाएगी।
बता दें कि 5 जून को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में सूफी अब्दुल समद सैफी नाम के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की वारदात हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपी गिरफ्तार किया था। मामले में ट्विटर के विरुद्ध भी केस दर्ज हुआ। ट्विटर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।