राफेल डील: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पुनर्विचार याचिकाओं फिर से सुनवाई की. अब कोर्ट ने आज की कार्रवाही स्थगित कर दी गई है. अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.

– राफेल मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राफेल से संबंधी कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज़ लेने से इन्‍कार दिया.

– अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पुनर्विचार याचिकाएं रद्द की जानी चाहिए क्योंकि उनके लिए राफेल डील के चोरी हुए दस्तावेजों का आधार बनाया जा रहा है.

– केके वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसा कर याचिकाकर्ता गोपनीयता कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. अगर राफेल डील में सीबीआई जांच हुई तो देश को बड़ा नुकसान होगा.

– अटॉर्नी जनरल ने कहा रक्षा मंत्रालय से कुछ दस्तावेज किसी कर्मचारी द्वारा चुराए गए थे. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील मामला है. वो गोपनीय दस्तावेज हैं जो पब्लिक डोमेन में नहीं हो सकते.

– चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूछा कि दस्तावेज चोरी हुए थे तो सरकार ने क्या कार्रवाई की.

– केके वेणुगोपाल ने कहा कि कि इस मामले में जांच की जा रही है.

– सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले से जुड़ी आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

– चीफ जस्टिस ने संजय सिंह के वकील से कहा, हम आपकी याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने कोर्ट के फैसले पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. हम इस पर कार्रवाई करेंगे.

– दरअसल, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) के बीच अधिकारों की लड़ाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आप नेताओं ने लोकतंत्र के खिलाफ बताया था.

आपको बता दें कि राफेल मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण की और से पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी. 14 दिसंबर 2018 के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने डील को तय प्रक्रिया के तहत होना बताया था. उस समय कोर्ट ने डील को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles