दागी नेताओं की जानकारी न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को आरोपी विधायकों और सांसदों की जानकारी न देने को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को आदेश दिए हैं कि सभी आरोपी विधायकों और सांसदों ये जुड़ी जानकारी पांच सितंबर से पहले सौंप दी जाए ताकि कोर्ट आगे की सुनवाई को शुरू कर सके.

कोर्ट ने केंद्र सरकार से उन मामलों की जानकारी देने को कहा है जिसमें देश के कई विधायक और सांसद आरोपी हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को उस याचिका की सुनवाई के दौरान फटकारा है जिसमें आरोपी विधायकों और सांसदों से जुड़े आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट बनवाने की मांग की गई है.
जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तैयार ही नही है.

Previous articleमहाराष्ट्रः शिक्षकों की सरकार से मांग- ‘तबादला दो या फिर तलाक’
Next articleसंसद से सड़क तक है जातिवाद का शोर, केजरीवाल ने भी ऐसे में लगाया जोर