बीजेपी विधायक बोले- सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, अयोध्या में बनकर रहेगा राम मंदिर

नई दिल्लीः देश में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं, सियासी बयानबाजी भी उतनी ही धार पकड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बीजेपी विधायक और योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा टिप्पणी करके विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा विधायक का कहना है कि, ‘बीजेपी विकास के मुद्दे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन राम मंदिर का निर्माण हमारा दृढ़ संकल्प है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट हमारा है. न्यायपालिका, प्रशासन और राष्ट्र की तर्ज पर राम मंदिर भी हमारा है.’

बता दें कि, मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा इससे पहले खाना परोसने में अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के मामले को लेकर चर्चा में आ गए थे. गौरतलब है कि, मुकुट बिहारी 5 मई को कानपुर देहात के दौरे पर गए थे. इस दौरान कानपुर देहात के सहायक आयुक्त-सहकारिता ने मंत्री की आवभगत के लिए माती सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी का आदेश जारी किया. 4 मई को जारी आदेश के अनुसार, पांच एडीओ, एक लेखाकार, एक अपर सांख्यिकीय अधिकारी, एक सचिव और एक अन्य सहयोगी को रसोई में खाना बनवाने, उसे डाइनिंग टेबल पर सजाने और सर्व करने का जिम्मा दिया गया था. हालांकि, इस पर उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी.

सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव का राम मंदिर पर है यह मत

अयोध्या में राम मंदिर के मामले पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘राम मंदिर जरूर बनेगा लेकिन इसकी तिथि भगवान राम ही तय करेंगे.’ इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, ‘जब दोनों विकल्प खत्म हो जाएंगे तो तीसरा विकल्प संसद से राम मंदिर निर्माण कराने की दिशा में बढ़ेंगे. हालांकि, अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है. आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles