डेंगू, मलेरिया से सनातन की तुलना करने वाले सांसद ए राजा और मंत्री उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

डेंगू, मलेरिया से सनातन की तुलना करने वाले

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और सांसद ए राजा के को नोटिस जारी की है। शिर्ष अदालत ने अपनी नोटिस में कहा है कि वह इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ सुनेगी।

बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और सरकार मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सनातन धर्म को मच्छर, डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह जड़ से समाप्त करना ही एकमात्र उपाय है।

वहीं ए राजा ने सनातन धर्म विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उदयनिधि ने जो भी बोला है, वो काफी कम है। उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू कहा है, लेकिन ये ऐसी बीमारी नहीं हैं जिन्हें समाज में घिनौना कहा जाता है।अगर आपको सनातन को परिभाषित करना है तो आप एचआईवी को देखिए, समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम करता है।

उन्होंने आगे कहा था, “अगर प्रधानमंत्री बैठक बुलाएं और मुझे अनुमति दें तो मैं सभी कैबिनेट मंत्रियों को जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं समझाऊंगा कि ‘सनातन धर्म’ कौन सा है, उसके बाद आप निर्णय करें…”

ए राजा ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि सनातन धर्म का पालन करना चाहिए और विदेशी दौरों पर नहीं जाना चाहिए। दिल्ली में एक करोड़ लोगों को बुलाएं, शंकराचार्य को भी बैठाएं और अपने सभी हथियारों को छोड़ दें।

Previous articleशाहरुख खान की Dunki इस OTT पर होगी रिलीज, फ्री में देख सकेंगे फिल्म
Next articleमथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, कहा-हाईकोर्ट का मामला है