नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टाफ स्लेकशन कमिशन द्वारा ली गई सीजीएल 2017 परीक्षा के नतीजों पर रोक लगा दी है. स्टाफ स्लेक्शन कमिशन की आलोचना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि न सिर्फ परीक्षा बल्कि ये पूरा सिस्टम ही दागी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसी व्यक्ति को एसएससी में हुई धांधली का फायदा उठाकर नौकरी पाने नही दे सकता है.
बता दें कि 2017 के एसएससी द्वारा लिए गए सीजीएल के परीक्षा में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे थे. इसी सिलसिले में परीक्षा में बैठने वाले हजारों छात्रों ने परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एसएसएसी के कार्यालय के आगे महीनों तक पर्दर्शन भी किया था. शुरूआत में सरकार इससे हिचकिचाई थी लेकिन बाद में छात्रों की मांग को मान लिया गया था.
धांधली का भांडाफोड़ करने के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस ने कई लोगों का गिरोह भी पकड़ा था जो टीम व्यूवर जैसे सोफ्टवेयर के जरिए परीक्षार्थियों को नकल करवाने में मदद कर रहे थे.